शादी से पहले जान लें यह बातें शादी के बाद खुल जाएगी किस्मत

मकर संक्रांति के साथ ही शादी विवाह के शुभ दिन शुरु हो गए हैं। आपकी शादी होने वाली है या शादी की बात चल रही है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह बातें ऐसी हैं जो शादी के बाद आपकी किस्मत चमका सकती है।

समुद्रशास्त्र यानी हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर आपकी पत्नी की अंगुली गोल और लंबी है तो वह अपने साथ ही साथ आपके लिए भी भाग्यशाली होगी। आप दोनों धन दौलत और ऐशो आराम के साथ जीवन का आनंद ले सकते हैं।
अगर आपके जीवनसाथी की अंगुलियां चिकनी, सीधी और मांसल है तो यह समझ लीजिए आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार ऐसी कन्या लक्ष्मी के समान घर में सुख संपदा की वृद्धि करती है।
कन्या की अंगुली का छोटा होना और अंगुलियों को मिलाने पर बीच में खाली जगह का दिखना वैवाहिक जीवन में धन की परेशानी का कारण हो सकता है क्योंकि ऐसी अंगुलियों वाली कन्या बेहद खर्चीली होती है जिससे धन का संचय कठिन होता है।
जिनसे आप विवाह कर रहे हैं उनकी हथेली के ऊपरी भाग में रोम यानी बाल हैं तो यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं है। भविष्य पुराण और स्कंद पुराण के अनुसार ऐसी कन्या का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं होता है। इनके पति को भी दुख उठाना पड़ता है।
कन्या की अंगुलियां आगे से पतली हो और अंगुली के सभी पोर बराबर और सुंदर हों तो यह उनके सुखी और शांतिमय वैवाहिक जीवन का सूचक है। ऐसी कन्या अपने पति के साथ अच्छे तालमेल बनाकर गृहस्थी चलाती है।