सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला खुद में है एक ‘बाहुबली’

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला खुद में ‘बाहुबली’ है और उसकी जुर्म की दुनिया में आने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है।
बात हो रही है, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई करते करते लॉरेंस एक हादसे के बाद जुर्म की काली दुनिया में कदम बढ़ाता चला गया। अपने भाई की हत्या का बदला लेने के कारण लॉरेन्स ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा। लॉरेंस के भाई को पंजाब के विक्की गौंडर गैंग ने मारा था, जिसके बाद बदला लेने की नियत से उसने हथियार उठा लिए।
हालांकि आज विक्की गौंडर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके साथी लॉरेन्स की हत्या करने की फिराक में है, जिसे देखते हुए खुद पुलिस को भी कई बार उसे अतिरिक्त सुरक्षा देनी पड़ती है। 26 वर्षीय लॉरेन्स चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से लॉ की तीन साल की पढ़ाई तो पूरी कर चुका है, लेकिन बताया जाता है कि उसने आगे दो साल की पढ़ाई जेल में ही रहकर पूरी करने की प्लानिंग की थी, लेकिन उसने ये भी कहा था कि वो अब पढ़ाई बीच में ही छोड़ने पर विचार कर रहा है।
अब उसका सपना कुछ और ही है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को धमकी देकर बिश्नोई समाज का नेता बनने की मंशा रखता है। लॉरेन्स की सलमान को धमकी को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया जाता है, जिसमें कोई दो राय नहीं है कि इस समय पूरा बिश्नोई समाज हिरण शिकार प्रकरण के बाद से ही सलमान खान के खिलाफ है। सलमान को धमकी देने के बाद से बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा लॉरेन्स को उनका समर्थन भी काफी मिला है।
लॉरेन्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर जो पोस्ट नजर आती है उसमें वो अपने आप को रॉबिनहुड जैसा दिखाने की कोशिश करता है। जोधपुर में एक लड़की को पंचों द्वारा जिंदा जलाए जाने के प्रकरण के बाद लॉरेन्स ने फेसबुक पर लिखा था कि ‘कानून चले ना चले अपने हिसाब से इसका हिसाब अब हम करेंगे’ लॉरेन्स का कई मामलों में लगातार पेज अपडेट होने से पुलिस महकमे में खलबली भी मच गई थी।
कुछ लोगों का कहना है कि वह राजनीति में आने और जेल से ही चुनाव लड़ने का सपना देख रहा है। लारेंस बिश्नोई चंडीगढ़ में छात्र राजनीति का पोस्टर ब्वॉय हैं। जब भी पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ के कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव होते हैं तो स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन आफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) के मुखिया लारेंस की फोटो वाले पोस्टरों से पीयू और कॉलेजों की दीवारें अट जाती हैं।
असल में पुसु पार्टी से ही सोपू बनी और फिर इन दो दलों के बीच जमकर टक्कर चली। कभी सोपू आगे तो कभी पुसु। इस बीच अन्य दल भी बनते रहे। कभी पीयू की राजनीति में प्रमुख दल रहा सोपू, अब खत्म हो चुका है। हालांकि सोपू ने तीन बार पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल का प्रधान दिया, लेकिन 2012 में इसके छात्र नेता टूटकर दूसरे दलों में चले गए। इसी दौरान लारेंस ने पार्टी पर पूरी तरह कब्जा किया।
उस पर दूसरे गुट के छात्र नेता उदय वडिंग पर गोली चलाने के भी आरोप लगे। इसके बाद सोपू कभी नहीं उभरी। हालांकि लारेंस इससे पहले 2010 में डीएवी कालेज का सोपू से प्रधान रह चुका था। सोपू पिछले पांच साल से खुद चुनाव लड़ने के बजाय अलग-अलग दलों को समर्थन करती रही है। सोपू का मुखिया लारेंस जेल से ही पार्टी चलता है। वहीं से अलग-अलग कॉलेजों के प्रधान और जिला के प्रभारी नियुक्त करता है।
लारेंस पर पंजाब, चंडीगढ़, पंचकूला, हरियाणा और राजस्थान में लूट, मर्डर, फिरौती सहित करीब एक दर्जन केस चल रहे हैं। हाल ही में उसने राजस्थान के जोधपुर की एक कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस की मौजूदगी में सलमान खान को मारने की धमकी दी है। यह धमकी भरा वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें लारेंस खुलेआम कहता दिख रहा है कि जोधपुर में ही सलमान खान को मारेंगे और वह जब चाहे भाग सकता है।