सबा कमर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान फूट-फूटकर रो पड़ीं थीं और अपना दर्द बयां किया। एक पाकिस्तानी होने के कारण एयरपोर्ट पर जिस तरह का अपमान उन्हें सहना पड़ता है और जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया जाता है इससे वह बेहद दुखी नजर आईं। पाकिस्तानी टीवी चैनल APlus को दिए इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए वह फफक कर रो पड़ीं।
घटना को याद करते हुए सबा ने बताया, ‘हमारी सरजमीं पाकिस्तान, जिसके हम नारे लगाते हैं… पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद… लेकिन जब हम बाहर जाते हैं और जिस तरह हमारी चेकिंग होती है… मैं बता नहीं सकती। मुझे इतना अपमानजनक लगता है कि जब एक-एक चीज आपकी चेकिंग होती है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि एक बार मैं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए तिबलिसी (जॉर्जिया) गई थी तो मेरे साथ जो मेरा क्रू था इंडियन, सब निकल गए और बस मैं रुक गई। मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया… मैं पाकिस्तान से हूं। मेरी पूरी जांच हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ… फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि यह इज्जत है हमारी… यह पोजिशन है हमारी… कहां स्टैंड करते हैं हम?’
सबा पाकिस्तान की फेमस टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। ‘उड़ान’, ‘जिनाह के नाम’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं हैं। सबा इसके अलावा ‘मंटो’, ‘लाहौर से आगे’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।