2018 कॉमनवेल्थ गेम्स: टेबल टेनिस में भारत की पुरुष और महिला टीम की शानदार शुरुआत

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष और महिला टेबिल टेनिस टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को पुरुष टीम ने त्रिनिदाद एंड टोबागो को को 3-0 से मात दी तो वहीं महिला टीम ने श्रीलंका को भी इसी स्कोर से हराया. पुरुष टीम के लिए पहला मैच खेलने उतरे अमलराज एंथोनी ने डेक्सटर सेंट लुइस को 11-5, 3-11, 11-2, 14-12 से शिकस्त दे भारत का खाता खोला.

दूसरे मैच में साथियान गनाणसेकरन ने एरॉन विल्सन को 11-5, 11-5, 11-4 से हराया. 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को हरमीत देसाई और साथियान ने अजेय बढ़त दिलाई. इस जोड़ी ने युवराज डोकारम और विल्सन की जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-4 से मात दे भारत को 3-0 से जीत दिलाई.

महिला ग्रुप-2 में पहले मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने श्रीलंका की इरंद्र वारूसाविथान को 11-3, 11-5, 11-3 से मात देते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया.

अफरीदी के ट्वीट पर गरजे ‘गब्बर’, दिया ये जवाब

दूसरा मुकाबला भी एकल वर्ग में था जहां भारत की सु˜िथा मुखर्जी ने इशारा मानिकू बाडू को 11-5, 11-8, 11-4 से मात देते हुए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया.

मुखर्जी ने इसके बाद युगल वर्ग में पूजा सहास्त्रबुद्धे के साथ मिलकर भारत को तीसरी जीत दिलाई. भारतीय जोड़ी ने इशारा और हंसानी कापूगीकियाना की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-3 से मात देते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली.

इस बढ़त के बाद भारत की जीत तय हो गई और मनिका तथा पूजा को रिवर्स एकल मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं पड़ी.

 
Back to top button