टाइगर की ‘बागी 2’ बनी 100 करोड़ी, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड…

‘बागी 2’ रिलीज होते ही टाइगर श्रॉफ की खुशी का ठिकाना नहीं है। हो भी क्यों न आखिरकार इस फिल्म ने बंपर कमाई करके संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड जो तोड़ दिया है। अब टाइगर के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टाइगर श्रॉफ यंग जेनरेशन के एक्टर्स में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है। फिल्म की धमाकेदार कमाई को देखते हुए आप भी सोच रहें होंगे कि फिल्म के इतनी जल्दी सफल होने के पीछे वजह क्या है? तो आइए आपको बताते है 5 कारण जिसकी वजह से क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया है।
टाइगर का एक्शन
टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म हीरोपंती के साथ ही एहसास दिला दिया था कि डांस और एक्शन उनकी ताकत रहेंगे और बागी 2 देखते हुए भी आपको ऐसा ही महसूस होगा। टाइगर श्रॉफ ने बॉगी 2 के लिए खासतौर पर हांग कांग में मार्शल आर्ट्स सीखा है और कही न कही उनकी मेहनत फिल्म में नजर आ रही है।
फिल्म के डायलॉग्स
फिल्म में एक्शन के साथ-साथ डायलॉग्स भी उम्दा हैं। फिल्म के शुरुआत में ही टाइगर कहते हुए दिखते हैं ‘पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर गलत कर दिया।’ फिल्म में टाइगर आर्मी के जवान बने हैं जिसके खौफ से दुश्मन भी कांपते हैं। फिल्म में टाइगर को भारतीय सेना के जवान जितना पावरफुल दिखाया गया है और कहीं न कहीं एक वजह यह भी हैं फिल्म के हिट होने की।
टाइगर और दिशा की लव केमिस्ट्री
बागी 2 हिट होने की एक बड़ी वजह है। दिशा और टाइगर बेशक अपने अफेयर को नकारते हों लेकिन दोनों की रियल केमिस्ट्री को दर्शक स्क्रीन पर जरूर देखना चाहेंगे। लोगों में इस रियल लाइफ कपल को स्क्रीन पर देखने की उत्सुकता भी बनी हुई है, जिसका फायदा फिल्म को मिल रहा है। खबरें तो ये भी हैं कि टाइगर-दिशा की रियल केमिस्ट्री को भुनाने के लिए ही मेकर्स ने इस बार श्रद्धा कपूर को कास्ट नहीं किया। दोनों की ये साथ में पहली फिल्म है।
कमाल का निर्देशन
समय-समय पर आने वाले आतिफ असलम के गाने कहानी को दिलचस्प बनाते हैं। फिल्म के गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी ने जनता के दिल मे अभी से जगह बना ली है।