ससुराल पहुचतें ही अनुष्का को दिखी ऐसी चीज, वीडियो के जरिए कह दी ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने ससुराल दिल्ली में हैं। वह शहर में अपनी अगली फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। इसी दौरान उनके और फिल्म में उनके को-एक्टर वरुण धवन के पास दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहुंची और इस मुलाकात के बाद एक वीडियो भी अपलोड किया।

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 2, 2018
दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ‘सेफ ड्राइविंग’ को बढ़ावा देने के लिए वीडियो सीरीज शुरू करने जा रही है, जिसके लिए उन्होंने शहर में मौजूद वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया। दोनों एक्टर्स इसके लिए राजी हो गए। अनुष्का ने हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी वीडियो संदेश दिया है। जल्द ही वरुण धवन की अपील वाला मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा।
दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ‘सेफ ड्राइविंग’ को बढ़ावा देने के लिए वीडियो सीरीज शुरू करने जा रही है, जिसके लिए उन्होंने शहर में मौजूद वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया। दोनों एक्टर्स इसके लिए राजी हो गए। अनुष्का ने हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी वीडियो संदेश दिया है। जल्द ही वरुण धवन की अपील वाला मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम दोनों एक्टर्स के साथ एक इवेंट आयोजित करना चाहते थे लेकिन उनकी व्यस्तता की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका। इसलिए हमने वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है।’
इससे पहले अर्जुन कपूर, कंगना रनौत, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कपिल शर्मा भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कैंपेन का हिस्सा बन चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में वरुण धवन पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया था क्योंकि वह एक ट्रैफिक सिग्नल पर फैन के साथ सेल्फी लेते देखे गए थे।