ऐसा क्या किया जिससे अचानक सांवली काजोल दिखने लगीं गोरी, कहीं इसकी वजह ये तो नही…

फिल्मी दुनिया में एक एक्ट्रेस का खूबसूरत होना बहुत ही मायने रखता है। इसके लिए एक्ट्रेस भी अपनी ओर ध्यान खिंचवाने के लिए अपनी खूबसूरती पर नये-नये एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब एक्ट्रेस के चेहरे के कॉम्पलेक्शन पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था और उन्हें आसानी से फिल्मों में काम मिल जाता था।
लेकिन आज के दौर में एक्ट्रेस के लिए काम लेना बहुत ही चैलेंजिंग हो गया है। मगर, 90 के दशक की यह एक्ट्रेस जिसने सांवले रंग के साथ फिल्मों में एंट्री ली थी और आज लोगों को उनके अचानक गोरा होने पर यकीन नहीं होता है…आइए जानतें है आखिर कैसे बदली काजोल के चेहरे की काया…
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि कि वह पुराने जमाने की एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं लेकिन काजोल ने अपनी एक्टिंग के दम पर सफलता के मुकाम को हासिल किया है।
काजोल ने फिल्मी दुनिया में महज 18 साल की उम्र में ही कदम रख दिया था। उस दौरान उनके चेहरे का रंग बेहद सांवला था। लेकिन काजोल ने कभी अपने इस रंग को करियर के बीच नहीं आने दिया। काजोल ने 1992 में आई फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
लेकिन उनको असल पहचान 1993 में ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ किंग खान यानि कि शाहरुख खान लीड रोल में थे। दोनों पहली बार इसी फिल्म से एक साथ नजर आए थे। इसके बाद से इस सुपरहिट जोड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
काजोल ने अपने इस सांवले रंग के साथ फिल्म इश्क, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, प्यार किया तो डरना क्या, प्यार तो होना ही था, हम आपके दिल में रहते हैं, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, कुछ-कुछ होता है जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्म गुप्त से उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
इतना ही नहीं 2010 में आई फिल्म माय नेम इज खान से उन्हें पांचवी बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा गया था। लेकिन अब काजोल के चेहरे की काया पूरी तरह से पलट चुकी हैं। उनको भी अब फेयर कलर एक्ट्रेस में गिना जाने लगा है। लेकिन काजोल आज भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं। बता दें कि काजोल आखिरी बार 2015 में आई फिल्म दिलवाले में शाहरुख के साथ एक बार फिर नजर आई थीं।
लेकिन बात करें उनके मेकओवर की तो उन्होंने समय-समय पर अपनी आईब्रो, हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस पर खासा ध्यान दिया। यहां तक कि एक्ट्रेस ने स्किन की मेलनिन सर्जरी का भी सहारा लिया जिससे चेहरे के अंदरूनी हिस्से में केमिकल के जरिए स्किन टॉन चेंज किया जाता है। लेकिन काजोल ने एक इंटरव्यू में इन सब बातों से इनकार कर दिया और कहा कि वह घर में ही रहीं जिससे उनके चेहरे का रंग निखरा है।