इस अभिनेत्री ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, 10 साल छोटे लड़के से की थी गुपचुप तरीके से शादी

90 के दशक की मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर करीब 9 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। इरफान खान स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में उनका आइटम नंबर ‘बेवफा ब्यूटी’ रिलीज हो चुका है जिसमें वह अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।
उर्मिला ने 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से गुपचुप तरीके से शादी की थी। मोहसिन पेशे से कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। दिलचस्प बात यह है कि मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं। शादी के बाद उर्मिला ने मीडिया से बात कम ही की है। पहली बार उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी।
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में गुपचुप तरीके से शादी के सवाल पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि, ‘मैं अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं। इस पर बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। मुझे पता है लोग मेरी शादी के बारे में जानना चाहते हैं।’
शादी के बाद क्या जिंदगी में कुछ बदलाव हुए हैं इस सवाल पर उर्मिला ने कहा कि, ‘ज्यादा कुछ नहीं, अगर आप खुद को नहीं बदलना चाहते तो कोई आपको नहीं बदल सकता। शादी आपकी जिंदगी को पूरा करती है। दूसरों को देखने के लिए नजरिया बदल जाता है तब आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगी को देखते हैं।’
उर्मिला ने आगे कहा कि, ‘शादी के बाद मैं कश्मीर बहुत घूमी हूं लेकिन काम की वजह से मैं वहां ज्यादा दिनों तक रूक नहीं पाती।’ प्रोडक्शन कंपनी खोले जाने पर उर्मिला ने कहा कि, ‘मैं प्रोडक्शन और डायरेक्शन में नहीं उतर रही हूं। मैं कैमरे के सामने एक्टिंग करने में ही खुश हूं।’ बता दें कि उर्मिला की आने वाली फिल्म ‘ब्लैकमेल’ 6 अप्रैल को बड़े परदे पर आएगी।