उप्र पुलिस में महिला बटालियन जल्द: डीजीपी

सहारनपुर (जेएनएन)। प्रदेश पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने उप्र पुलिस में महिला बटालियन के जल्द गठन की बात कही है। साथ ही पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कायम किए गए इकबाल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस की प्रशंसा की। मार्च 2017 से अब तक उप्र पुलिस 1450 एनकाउंटर कर चुकी है। इसमें दो हजार इनामी सहित 3354 बदमाशों को सलाखों के पीछे धकेलने के अलावा 48 को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 6848 बदमाश ऐसे रहे, जिन्होंने मुठभेड़ के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

13287 अपराधियों पर गैंगस्टर 

डीजीपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कहा कि पूरे प्रदेश में 13287 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाने के साथ ही करीब 1.98 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया गया है। एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि यूपी 100 का रिस्पांस टाइम पहले 23 मिनट था, जो पिछले एक साल में घटकर 14 मिनट 58 सेकेंड हो गया है, मगर हम इसे और बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही यूपी 100 का रिस्पांस टाइम 10 मिनट किया जाएगा, ताकि मौका-ए-वारदात पर पुलिस जल्द से जल्द पहुंच सके। जगह-जगह महापुरुषों की प्रतिमा तोड़े जाने के सवाल पर कहा कि यदि ऐसा होता है तो इसके लिए सीधे पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

 
Back to top button