अप्रैल फूल डे: भारत में लोगों ने ऐसे बनाया सबको बेवकूफ!

दुनियाभर में 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मूर्खता दिवस या अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ हल्के-फुल्के मजाक करके मजा लेते हैं। भारत में भी इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मजाक या प्रैंक करके खूब चुटकी लेते हैं।
इस दिन लोग काफी सतर्क भी रहते हैं कि कोई उनको बेवकूफ ना बना दें। आज के दिन भारतीय लोग Whatsapp और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ एक प्रैंक खेल रहे हैं।
इसरों ने मानी संचार उपग्रह GSAT-6A से संपर्क टूटने की बात
इस प्रैंक में यूट्यूब का एक लिंक भेजा जा रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत ‘बागी 2’ फिल्म को ऑनलाइन देखे जाने की सुविधा दी गई है। लेकिन लिंक https://youtu.be/6qnAJ3_cJek पर क्लिक करने के बाद क्या खुलता है आप खुद ही देख लें…