दिल्ली के 22 क्रिकेटरों पर बैन
नई दिल्ली (1 अक्टूबर) : दिल्ली में आयु धोखाधड़ी के आरोपों के बाद 22 क्रिकेटरों को आयु वर्ग क्रिकेट टूर्नमेंट में हिस्सा लेने से बीसीसीआई ने बैन कर दिया है। इन नामों में नितीश राणा और प्रत्युष सिंह भी शामिल हैं, जो पहले ही सीमित ओवरों में दिल्ली की सीनियर टीम की ओर से खेल चुके हैं। राणा दिल्ली की मौजूदा रणजी टीम का भी हिस्सा हैं जो राजस्थान के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिए जयपुर में हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को बीसीसीआई के खेल विकास मैनेजर प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी का ईमेल मिला कि उसके 22 खिलाड़ियों को आयु में हेराफेरी के आरोप में बीसीसीआई के टूर्नमेंटों में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के दिग्गज कीर्ति आजाद ने पिछले साल इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस बारे में पूछने पर प्रो. शेट्टी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, ‘जाइये और डीडीसीए से पूछिए।’ डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह प्रकाश बंसल ने स्वीकार किया कि बीसीसीआई ने उन्हें कहा है कि विवादास्पद आयु प्रमाण पत्र वाले लड़कों को आयु वर्ग टीमों में नहीं चुना जाए। बंसल ने कहा, ‘हां, हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है कि हम इन 22 लड़कों को राज्य की आयु वर्ग की टीमों में नहीं चुन सकते क्योंकि इन क्रिकेटरों के खिलाफ विवादास्पद जन्म प्रमाण-पत्र के लिए एफआईआर दर्ज है।’ बंसल ने हालांकि कहा कि भले ही राणा पर आयु वर्ग क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लग गया हो लेकिन उसके रणजी ट्रोफी में खेलने में कोई समस्या नहीं है।