क्या आप जानते हैं….स्लेजिंग करने वालों से बेहद चिढ़ते हैं अजिंक्य रहाणे, कर दी इनसे तुलना

टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्लेजिंग का काफी सामना किया है। रहाणे को स्लेजिंग बिलकुल भी पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने जिक्र भी किया। 29 वर्षीय रहाणे ने स्लेजिंग करने वालों की तुलना कार के हॉर्न से की।

रहाणे ने स्लेजिंग के बारे में कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर मुझे स्लेजिंग बिलकुल पसंद नहीं जैसे कार चलाते समय हॉर्न बजाना या सुनना पसंद नहीं है।’
मुंबई के क्रिकेटर ने मोटर वाहन विभाग, महाराष्ट्र (एमवीडी) के टाटा समूह के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हॉर्न नहीं बजाने की पहल के दौरान मीडिया से बातचीत की।
रहाणे ‘हॉर्न नॉट ओके प्लीज’ टी20 कप प्रदर्शनी मैच में ही हिस्सा लेंगे, जो 24 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम पर ‘रोड सेफ्टी इलेवन’ vs ‘नो होंकिंग इलेवन’ के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर्स युवराज सिंह, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और सुरेश रैना भी हिस्सा लेंगे।
रहाणे ने साथ ही कहा, ‘ध्वनि प्रदुषण गंभीर मामला है, विशेषकर मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहर में। मुझे खुशी है कि नो होंकिंग पहल का हिस्सा बन रहा हूं और मैं क्रिकेट खेलकर इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करूंगा।’