Facebook डाटा लीक होने के लिए आप ही हैं जिम्मेदार, अखीर क्यों करते हैं ये गलती ?

फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद खलबली मची है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिकल ने फेसबुक के पांच करोड़ से अधिक यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा ली थीं। वहीं फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इसकी पुष्टि करते हुए गलती स्वीकार की है। अब सवाल यह है कि डाटा लीक होने के लिए क्या केवल फेसबुक ही जिम्मेदार है? नहीं, इसमें आपकी और हमारी भी उतनी ही गलती है जितनी फेसबुक की है। आइए जानते हैं कैसे?