अब श्रीदेवी की बायोपिक में खुलेगा उनकी मौत का राज, ये एक्ट्रेस बनेंगी जाह्नवी की मां

एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से हर कोई हैरान रह गया। निर्देशक हंसल मेहता ने दुख जताते हुए बताया था कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए श्रीदेवी को अप्रोच करना चाहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। हालांकि हंसल किस फिल्म में श्रीदेवी को लेना चाहते थे इसका खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी नई फिल्म को लेकर अब बड़ा ऐलान किया है।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा, ‘मुझे इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि मैं श्रीदेवी को अप्रोच नहीं कर पाया और उनके साथ कोई फिल्म नहीं की लेकिन मैं श्रीदेवी पर एक फिल्म जरूर बनाऊंगा।’
हंसल मेहता ने फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि, ‘फिल्म एक किताब पर आधारित है। श्रीदेवी के रोल के लिए मेरे दिमाग में एक ही नाम है वह हैं विद्या बालन। मैं इस फिल्म के लिए विद्या बालन को अप्रोच कर सकता हूं।’
हंसल मेहता की आने वाली फिल्म ‘ओमेर्टा’ है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह फिल्म आतंकी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर बेस्ड है। सईद ने 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप कर उसकी हत्या कर दी थी। अभिनेता राजकुमार राव पहली बार उमर सईद शेख के नेगेटिव भूमिका में आ रहे हैं, फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी।