OMG: 12 साल तक श्रीदेवी की पूजा करता रहा यह शख्स, मौत के बाद उठाया हैरतअंगेज कदम

श्रीदेवी की मौत के हफ्तेभर बाद उनके एक फैन ने हैरतअंगेज कदम उठाया। जी हां इसके बारे में जानकर आपको भी बड़ी हैरानी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह घटना मध्यप्रदेश की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के करीब एक गांव में श्रीदेवी की मौत के हफ्तेभर बाद उनके एक फैन ने मुंडन कराया है। यह आदमी श्रीदेवी का ऐसा फैन निकला कि उनकी मौत की खबर सुनने के बाद खाना छोड़ दिया। इस शख्स ने बीते पांच दिनों से खाना नहीं खाया। रविवार के दिन इस शख्स ने श्रीदेवी की श्रद्धांजलि सभा रखी। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस शख्स ने 12 साल तक श्रीदेवी की तस्वीर की पूजा की है।

उसी तस्वीर के सामने इस शख्स ने अपना मुंडन कराया है। बताते हैं कि अपनी मां की मौत पर भी इस शख्स ने मुंडन नहीं कराया था लेकिन श्रीदेवी की मौत का इस आदमी को ऐसा सदमा पहुंचा कि उसने सबके सामने मुंडन कराया। ददूनी गांव में रहने वाला 48 वर्षीय ओपी मेहरा घर से पैसे चुराकर श्रीदेवी से मिलने दो बार मुंबई पहुंचा लेकिन उसे मायूस होकर लौटना पड़ा। इसके बाद उसने श्रीदेवी से मिलने की एक कोशिश राजस्थान के कोटा में की। इस चलते राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल तक भेज दिया लेकिन, ओपी मेहरा के सिर से श्रीदेवी का जुनून कम नहीं हुआ।
अगर सुहागिन महिलाओ ने इस दिन धोया बाल तो समझो परिवार पर आयी सामत
8 साल तक ओपी मेहरा ने श्रीदेवी को तीन हजार से भी ज्यादा लेटर लिखे जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी। लेकिन, श्रीदेवी की बोनी कपूर से शादी होने के बाद उन्होंने यह पत्र लिखना बंद कर दिया। जब ओपी को श्रीदेवी की मौत की खबर मिली तो वह बुरी तरह टूट गए। उन्होंने इसके लिए श्रद्धांजलि सभा रख मुंडन करवाया। इतना ही नहीं उन्होंने श्रीदेवी के 13वीं के दिन 51 कन्याओं को भोजन कराने का ऐलान भी किया है।
कहते हैं कि ओपी ने श्रीदेवी को लेटर में शादी का आग्रह किया था और वह इसी इंतजार में रह गए। इस बीच घरवालों ने ओपी मेहरा के लिए 21 लड़कियां ढूंढी लेकिन वह शादी को तैयार ही नहीं हुआ। ओपी मेहरा जब 9वीं में पढ़ता था तब उसने पहली बार फिल्म जस्टिस चौधरी में श्रीदेवी को देखा था। इसका उन पर ऐसा असल हुआ था कि वह कुर्सी से गिर पड़ा था। इसके बाद तो ओपी श्रीदेवी के लिए ऐसा दीवाना हुआ कि श्रीदेवी को देखने के लिए पूरे 29 दिन तक लगातार जस्टिस चौधरी फिल्म देखी। जस्टिस चौधरी से लेकर साल 2016 में आई फिल्म पुली तक ओपी मेहरा ने देखी है जिसमें श्रीदेवी ने अभिनय किया। श्रीदेवी की कोई भी फिल्म को ओपी मेहरा ने बिना देखे नहीं छोड़ी।