छत्तीसगढ़ः बीजापुर में पुलिस मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में 10 नक्सलियों को मार गिराया है।
वहीं मुठभेड़ में तेलंगाना पुलिस का एक कमांडो भी शहीद हुआ है। इस घटना की पुष्टि एंटी नक्सल ऑपरेशन संभाल रहे स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने की है। मारे गए नक्सली तेलंगाना स्टेट कमिटी ऑफ सीपीआई (माओवादी) के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने नक्सलियों के पास से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में महिलाएं भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इसके पहले सोमवार (19 फरवरी) को राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर अंतर्गत सुकमा जिला में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए थे।