हिरण जैसी आंखों वाला सुपरहीरो टोक्यो ओलंपिक 2020 का होगा शुभंकर

नीली धारियों, हिरण जैसी आंखों और नुकीले कान वाला सुपरहीरो टोक्यो ओलंपिक 2020 का शुभंकर होगा, जिसे जापान के स्कूली बच्चों ने चुना है.
पीटीआई के मुताबिक अभी इस शुभंकर का नाम नहीं रखा गया है. इसका चयन देश भर के प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने तीन दावेदारों में से चुना है.
बच्चों ने ए विकल्प चुना जो विशेष ताकतों वाला सुपरहीरो है. यह पत्थरों और हवा से बात कर सकता है और देखकर ही किसी भी चीज को हवा में उड़ा सकता है.
इसे एक लाख से ज्यादा वोट मिले. पोकीमोन और हैलो किटी के देश जापान में शुभंकर को लेकर काफी क्रेज है.
टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच जापान के टोक्यो शहर में होना है. इससे पहले मैड्रिक और इस्तांबुल भी इसकी मेजबानी के दावेदार थे.
टोक्यो, इससे पहले साल 1964 में भी समर ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है.