सरेंडर करने पहुंचे अमानतुल्लाह ने पहने थे ऐसे कपड़े सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

दिल्ली में मुख्य सचिव और सरकार के बीच चल रहे घमासान के बीच आज जब आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह सरेंडर करने पहुंचे तो अपने कपड़ों के लिए ट्विटर पर ट्रोल हो गए।
सोमवार आधी रात को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की हाथापाई का मामला बढ़ता ही गया। मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम सामने आ रहा था। बुधवार को अमानतुल्लाह खान ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर लिया। सरेंडर करते वक्त उन्होंने लाल रंग की जैकेट और नमाज में पहनने जानेवाली टोपी पहन रखी थी, ये देखकर ट्विटर यूजर्स ने उनको ट्रोल कर दिया। जानें ट्रोलर्स ने क्या ट्वीट किए।
https://twitter.com/AbidiAsfaq/status/966222263673606149