बीवी के ऊपर बैठ गया और जब तक मर नहीं गई, क्योंकि…

वह उसे बेटा नहीं दे सकती थी, वह दोबारा मां नहीं बन सकती थी। उसकी और उसके मां-बाप की बेटे की चाहत अधूरी रह गई थी, इसलिए पति दूसरी शादी करना चाहता था। बीवी तलाक देने से मना कर रही थी, इसलिए मार दी। मामला हरियाणा के सिरसा का है। बेटी पैदा करने के बाद बच्चा जनने में असमर्थ विवाहिता को ससुराल वालों ने गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।
ये हाईप्रोफाइल मामला शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता तेज मोहन सिंह के परिवार से जुड़ा है। पुलिस ने हत्याकांड में मृतका के भाई की शिकायत पर पति एडवोकेट हरदीप सिंह, ससुर सीनियर एडवोकेट तेज मोहन सिंह सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने सोमवार रात इस वारदात को अंजाम दिया था। रात को सिविल अस्पताल में मृतका के परिजनों ने जमकर बवाल किया।
सूचना मिलने पर डीएसपी हेड क्वार्टर विजय कक्कड़ सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया।
देवेंद्र ने बताया कि इसके बाद से शबनम को दूसरी कोई संतान नहीं हुई। ससुराल वालों ने उसका चेकअप करवाया तो पता चला बच्चेदानी में कोई दिक्कत थी। उपचार करवाया,लेकिन उसकी दिक्कत बढ़ती गई। लिहाजा डॉक्टरों को बच्चेदानी निकालनी पड़ी। डॉक्टरों से ससुराल वालों को पता चला कि अब शबनम कभी मां नहीं बन सकेगी। यह जानकार ससुराल वाले शबनम को तंग करने लगे।
देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने कई बार उसके साथ मारपीट भी की। हम सभी ने ससुराल वालों का काफी बार समझाया, लेकिन शबनम को प्रताड़ित करते रहे। कुछ दिन पहले पति हरदीप सिंह ने शबनम से तलाक देने को कहने लगा। लेकिन शबनम ने उसे साफ कह दिया कि वो उसे किसी कीमत पर तलाक नहीं देगी। मृतका के भाई देवेंद्र कहना है कि शबनम के इंकार करने पर ससुराल वालों ने उसे मारने की ठान ली।
एक घंटा पहले हो चुकी थी मौत
परिवार वाले ससुराल पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि शबनम ने फांसी लगाई है, कैंची से रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा है। मृतका के परिजन और ससुराल वाले शव को सिविल अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने शव की जांच कर बताया कि शबनम की मौत हुए तो घंटे से ज्यादा हो गया है। इसके बाद ससुराल वाले अस्पताल से भाग खड़े हुए। मृतका के परिजनों ने अस्पताल में बवाल शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी विजय कक्कड़ और शह थाना प्रभारी फोर्स लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए।
दूसरी शादी करना चाहते थे ससुराल वाले
मृतका के भाई देवेंद्र ने बयान दिया है कि ससुराल वाले बेटा चाहते थे, लेकिन उसकी बहन दूसरा बच्चा पैदा करने के असमर्थ थी। इसलिए ससुराल वाले पति हरदीप सिंह की दूसरी शादी करना चाहते थे। हरदीप ने शबनम से तलाक मांगा, लेकिन उसने तलाक देने से साफ इंकार कर दिया। इसी कारण ससुराल वालों ने एक साजिश के तहत शबनम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। देवेंद्र के बयान पर हत्यारोपी पति हरदीप सिंह, ससुर तेज मोहन, सास परमजीत, जेठ रिंकू और जेठानी किरण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर विकास और डॉ. गरिमा के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है। शव का विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारण सामने आएंगे।
– जयवीर सिंह, जांच अधिकारी एवं इंचार्ज बस अड्डा चौकी सिरसा