शादी के कार्ड में लिखवा दिए ऐसे शब्द, जो इस समाज के लिए बन गए नजीर

घरवालों ने शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा दिया कि लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। शब्द भी ऐसे हैं कि समाज के लिए नजीर बन गए, जानिए क्या लिखवाया…

हालांकि यह पता नहीं चला कि शादी का कार्ड किसका है, किसने छपवाया है। शादी किसकी है और कहां से जारी हुआ है, लेकिन कार्ड पर लिखे इन शब्दों ने सभी की वाहवाही जरूर लूट ली।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्ड होशियारपुर में हुए उस गोलीकांड के बाद देखने को मिला, जिसमें डीजे पर फायरिंग के दौरान एमबीए स्टूडेंट साक्षी की मौत हो गई थी। इस घटना की भी खूब चर्चा हो रही है।
जानकारी देते हुए कपूरथला के एसएसपी संदीप शर्मा बताते हैं कि विवाह समारोह में हथियार लाने पर पाबंदी है। हर रिजॉर्ट में लिखकर लगाया गया है। कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।