पाक में ‘पैडमैन’ हुई बैन तो भड़की ये पाकिस्तानी पत्रकार, सेंसर बोर्ड को दिया करारा जवाब

खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दूसरे दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया। सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘पैडमैन’ को जहां भारत में काफी सराहा जा रहा है वहीं पाकिस्तान में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। जिसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार अपने ही सेंसर बोर्ड पर भड़क गईं।

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर पत्रकार मेहर तरार भड़क गईं। मेहर ने ट्वीट कर पीएफएसबी यानि पाकिस्तान फेडरल सेंसर बोर्ड को करारा जवाब दिया है। मेहर ने लिखा, ‘पाकिस्तान में ‘पैडमैन’ को बैन करना पाकिस्तानी सिनेमा के व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाला है। पीरियड्स जिंदगी का एक फैक्ट है और इस फिल्म से लोगों में जागरूकता लाई जा सकती है। यह काम न तो अनैतिक है और न ही गैर इस्लामिक।’
मेहर तरार पाकिस्तानी पत्रकार हैं और लाहौर में रहती हैं। मेहर शशि थरूर के साथ रिश्तों के ट्वीट के बाद से पाकिस्तान के बाहर भी चर्चित हो गई थीं। उन्होंने माना कि वह थरूर से दो बार मिल चुकी हैं। थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वह दुबई में मिले थे हालांकि तरार के मुताबिक थरूर से उनका रिश्ता केवल मेंटल लेवल पर था।