ऐसे माता, पत्नी, पिता और हैं पुत्र आपके सबसे बड़े शत्रु है… तुरंत करें इनका त्याग

आचार्य चाणक्य एक ज्ञानी के साथ-साथ एक अच्छे नीतिकार भी थे उन्होंने ने बताया है कि ऐसे माता, पत्नी, पिता और पुत्र ही आपके सबसे बड़े शत्रु है.
आचार्य चाणक्य एक ज्ञानी के साथ-साथ एक अच्छे नीतिकार भी थे उन्होंने मनुष्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत सी ऐसी बातें बताई हैं जो भी मनुष्य इन नीतियों का पालन करता है वह कभी असफल नहीं होता वह संसार की कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकता है आज हम आपको चार्य चाणक्य के द्वारा बताए हुए ऐसे चार लोगों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके सबसे बड़े शत्रु हो सकते हैं तो आइए जानते है इनके बारे में…
ऋण करने वाला पिता
आचार्य चाणक्य कहते हैं ऋण या उधार तभी लेना चाहिए जब उसे चुकाने की आपके पास शक्ति हो, भविष्य में आने वाली हानि में धन के भरोसे पर कभी भी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए, जो पिता उधार लेता है और उसे चुकाने में असमर्थ होता है वह उसका बोझ अपने पुत्र यह परिवार पर डाल देता है ऐसा पिता शत्रु के समान ही होता है.
व्यभिचारिणी माता
किसी स्त्री को अपने पति के सिवा किसी अन्य पुरुष से संबंध नहीं बनाना चाहिए अगर कोई स्त्री अपने पुत्र होने के पश्चात ऐसा दुष्कर्म करती है तो वह अपने पुत्र के लिए शत्रु के समान होती है ऐसे में उस पुत्र को समाज में अपमान का सामना करना पड़ता है.
रूपवान पत्नी
जो स्त्री रूपवान होने के बावजूद भी हमेशा अपने रुप की चिंता करती रहती है तो वह अपनी संतान की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती है वह ज्यादातर समय सजने संवरने पर लगा देती है और घर के सदस्यों को दुर्लक्षित कर देती है अतः चाणक्य कहते हैं ऐसी स्त्री जो रूपवान हो और हमेशा अपने रूप को निहारने मैं अपना समय गवाती है तो वह अपने घरवालों के लिए शत्रु के समान होती है.
मूर्ख अज्ञानी पुत्र
चाणक्य कहते है मूर्ख पुत्र परिवार के लिए शत्रु के समान होता है जो पुत्र अज्ञानी हो और शिक्षा प्राप्त करने से दूर भागता हो वह भविष्य में घर पर संकट ला सकता है ऐसा पुत्र पिता के कमाए हुए धन को खर्च करने के सिवाय और कुछ सोचता ही नहीं है वह हमेशा ही अपने परिवार वालों का सहारा लेता है और असफल पर सफल होने की उसकी विचार शक्ति नष्ट हो जाती है ऐसे पुत्र को यदि समय पर शिक्षा नहीं दी गई तो वह परिवार को भविष्य में दुख देने वाला होता है .
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विडियो देखें…….