अपहरण और हत्या की घटना के बाद गया में बवाल, लाठीचार्ज

बिहार के गया जिला में गेवाल बिगहा इलाके में कमलेश उर्फ छोटू नाम के शख्स ने बीते मंगलवार को घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों का अपहरण कर लिया। आरोपी ने एक बच्चे की हत्या कर दी और दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में आक्रोशित लोगों ने बीते बुधवार को जमकर हंगामा किया।

अपहरण और हत्या की घटना के बाद गया में बवाल, लाठीचार्जवारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने गेवाल बिगहा मोड़ के पास सड़क को जाम कर आरोपी के घर को भी आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेश नशेड़ी और आपराधिक प्रवृति का है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले के डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी गरिमा मल्लिक मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।

इस दौरान असामाजिक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आपसी विवाद में कमलेश ने तीन बच्चों का अपहरण कर एक की हत्या कर दी। तीनों बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। 

 
Back to top button