कांग्रेस में गुटबाजी: अमित शाह की रैली को लेकर हुड्डा और तंवर के सुर अलग-अलग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसके साथ ही राजनीतिक दलों की गुटबंदी भी उभर कर सामने आ रही है। वीरवार को अमित शाह को काले झंडे दिखाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के अलग-अलग सुर दिखे। पूर्व सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध का हक है लेकिन वह किसी को काले झंडे दिखाने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं अशोक तंवर ने कहा कि 15 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस काले झंडे दिखाकर अमित शाह का विरोध करेगी।
यात्रा सरकार के विरोध के लिए, सभी को न्योता
सोनीपत में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जाटों के अमित शाह को काले झंडे दिखाने की चेतावनी पर कहा कि किसी को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं है। कांग्रेस में गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है। इसमें हर कोई अपने तरीके से विरोध कर रहा है। वह सरकार का विरोध करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें हर उस दल और व्यक्ति को न्योता है जो सरकार से परेशान है और प्रदेश की खुशहाली चाहता है। यात्रा का मकसद प्रदेश में भाईचारा बहाल करना, बदलाव के लिए शुरूआत और खुशहाली के लिए काम करना है।
रोहतक में 12 को मंथन, जो आना चाहे आ जाए
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि 15 फरवरी को अमित शाह का विरोध काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। साइकिल रैली के बाद तंवर ने कहा कि किसी अन्य तरीके से भी विरोध किया जा सकता है। मंथन शिविर में बड़े नेताओं के नहीं आने के बारे में उन्होंने कहा कि निमंत्रण सबको दिया गया था। अब 12 फरवरी को रोहतक में मंथन जनसभा होगी, इसमें सभी को निमंत्रण है जो आना चाहे आ सकता है। तंवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उन्हें अपने एरिया में चुनाव प्रचार के लिए बुलाएंगे तो वह अध्यक्ष होने के नाते प्रचार करने जरूर जाएंगे।