इस गाँव की लड़कियां तरसती मर्दों के लिए, फिर खुद ही कर…

हमारे समाज में कहते हैं कि हर औरत पुरुष के बिना अधूरी है और हर पुरुष औरत के बिना अधूरी है. शादी एक शब्द है जो किसी भी लड़की के चेहरे पर ख़ुशी ला देता है, क्योंकि शादी के बाद ही असल मायने में लड़की का अस्तित्व पता चलता है. हर माँ बाप अपने बच्चे के लिए अच्छे से अच्छा लड़का और लड़की चुनते हैं क्योंकि शादी न केवल दो लोगों का मिलन है बल्कि ये दो परिवारों का भी मिलन होता है . ऐसे में अगर आपको यह मालूम पड़े कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहाँ माता पिता को अपनी बेटी के लिए कुंवारे लड़के नहीं मिलते है जिसकी वजह से उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ जता है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
जी हाँ हम बात कर रहे हैं ब्राजील के ऐसे गाँव की जहां 18 से 30 साल तक की लड़कियों की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. ऐसे में जब माता पिता को अपनी बेटी के लिए कुवारा लड़का नहीं मिलता है तो वो लोग मजबूरन शादीशुदा मर्दों के साथ ही अपनी बेटियों की शादी कर देते हैं. यहाँ इस गाँव में हर लड़की अपनी शादी के लिए तरसती है. कई बार तो इस गाँव में पुरुषों की कमी होने की वजह से यहाँ की लड़कियों को पूरी जिंदगी बिना शादी के की रहना पड़ जाता है.
क्या आपको पता है पोर्न मूवीज को इंडिया में क्यों ‘ब्लू फिल्म’ कहा जाता है? ये है सच्चाई…
वहीँ इस गाँव के बारे में यह भी कहा जाता है कि इस गाँव की लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लड़का उनके साथ इसी गांव मे आकर रहे और उनके काम को संभाले. इस गाँव में खेती-किसानी इस गाँव के पुरुष नहीं बल्कि स्वं महिलाएं ही करती हैं, क्योंकि यहाँ के पुरुष गांव से दूर शहर मे रहते हैं.