आमने-सामने होगे अमेरिका और उत्तर कोरिया, लेकिन नहीं करेगें बात

लंबे समय के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेता आमने-सामने होंगे, मौका होगा विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का, लेकिन इसके बावजूद दोनो के बीच मुलाकात नहीं होगी। उत्तर कोरिया ने साफ कर दिया कि अमेरिका के साथ वार्ता की फिलहाल उसकी कोई योजना नहीं है।

उद्घाटन समारोह के लिए दक्षिण कोरिया जाते हुए जापान में रुके अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर उनके देश के सभी विकल्प खुले हैं।

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी से मुलाकात के बाद पेंस ने कहा, उत्तर कोरिया घातक हथियारों के विकास से पीछे नहीं हटा तो उस पर आक्रामक तरीके से और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। पेंस ने कहा कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप की समस्या का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन इसे अमेरिका की कमजोरी न माना जाए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने किया फोन, इस मुद्दे पर हुई बात

सियोल में पेंस गुरुवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन से मिलेंगे। उधर बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि समस्या के समाधान की दिशा में विंटर ओलंपिक शुरुआत साबित हो सकता है।

उत्तर कोरिया की ओर से समारोह में वहां की संसद के अध्यक्ष किम योंग नाम भाग लेंगे। प्रतिनिधिमंडल में देश के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी होंगी। किम यो जोंग निजी विमान से शुक्रवार को इंचेन एयरपोर्ट पहुंचेंगी।

उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों के बावजूद किम यो जोंग को खास छूट दी गई है। उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक देश का प्रतिनिधिमंडल विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा दक्षिण कोरियाई नेताओं से जरूरी बातचीत कर सकता है।

सैन्य परेड में प्रदर्शित किए हथियार-

अपनी सेना के स्थापना दिवस पर उत्तर कोरिया ने एक बार फिर राजधानी प्योंगयांग में अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में परेड का आकार छोटा था लेकिन उसमें ज्यादातर घातक हथियार प्रदर्शित किए गए।

Back to top button