16 वर्ष नाबालिग की शादी का मामला, परिवार गिरफ्तार और पंडित गायब
भारत देश में बाल विवाह अपराध होने की बावजूद बक्सर में एक 16 वर्ष नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है. लड़की के पिता, मामा, दुल्हा व् अन्य परिजन इस मामले में शामिल थे. पुलिस ने परिजनों क़ो गिरफ्तार कर लिया है और लड़की क़ो सुरक्षित रखा गया है.
सूत्रों के अनुसार लड़की के पास शैक्षणिक योग्यता नहीं है, और बालिग़ होने का कोई प्रमाणिक दस्तावेज भी नहीं है. कुछ ही दिनों पहले इसकी शादी रामरेखाघाट पर की गई थी, जिसमे दोनों पक्ष की मंजूरी थी. मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच करने के बाद लड़की की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. लड़की के पिता बबन भर, मामा मुन्ना भर, दूल्हे लखनऊ निवासी अरविंद कुमार तथा शादी कराने वाले पंडित शशिभूषण ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, इसके आलावा एक और
रहीम के आश्रम से, पुलिस ने ज़ब्त किये करोड़ो रुपयों से भरे तीन ट्रक
मध्य भूमिका निभाने वाला पंडित अभी फरार है, पुलिस की तलाश जारी है. सिर्फ यही नहीं ऐसे कई मामले देश भर में होते रहते है जिसके पीछे मूल कारण माता पिता तथा नाबालिग बच्चों की शैक्षणिक अयोग्यता है अथवा कई बार ऐसे अपराधों के पीछे बच्चों द्वारा संभावित प्रेम विवाह भी होता है. जहां हमारे ‘देश में बेटी है तो कल है’, ‘बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ’ के नारे लगाए जाते है वहां आज भी देश की कई बेटियां विभिन्न कारणों से शिक्षित नहीं हो पाती.