रहीम के आश्रम से, पुलिस ने ज़ब्त किये करोड़ो रुपयों से भरे तीन ट्रक
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के आश्रम से पैसों से भरे तीन ट्रक पकडे गए है. पुलिस ने जब सोमवार को आश्रम से बाहर जा रहे तीन ट्रकों को रोककर जांच की, तब इस काले धन का खुलासा हुआ.
लापता छात्र का मिला शव, पुलिस ने नहीं की समय पर कार्रवाई
यहां सवाल यह उठ रहा है पुलिस बाबा राम रहीम की गिरफ़्तारी के बाद पहले भी आश्रम का पूरा मुआयना कर चुकी , फिर इन तीन ट्रकों में इतने पैसे कहां से आये सूत्रों के मुताबिक राम रहीम के अनुयायियों ने आश्रम मे कहीं गुप्त जगह पर जब्त काले धन को सुरक्षित रखा था. अब पुलिस को आश्रम मे और भी काला धन होने का संदेह हो रहा है, पुलिस फिर आश्रम की जाँच में जुट चुकी है.वहीं बाबा के अनुयायियों ने पूछताछ के दौरान अज्ञानता का मुखौटा धारण कर लिया है.
कमिश्नर वी के. एस की रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने पुनः जांच के लिए आदेश दिए है, क्योंकि रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का विवरण नहीं है. अब इन तीन ट्रकों में काला धन मिलने के मामले के बाद पुलिस पर संदेह किया जा रहा है, पुलिस पर भी डेरे के वरिष्ठ अनुयायियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को बचाने की आशंका में जांच के आदेश दिए जा सकते है.