अब आधार की कुछ सेवाओं को अपडेट कराने पर देना होगा पैसा, जाने अभी भी कौन सी सेवाए है फ्री…

नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब आधार की कुछ सेवाओं के लिए चार्जेस बढ़ा दिये हैं। प्राधिकरण ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आधार अपडेशन के चार्जेस पर 18 फीसद की दर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आधार की कुछ सेवाएं अब भी मुफ्त है। आधार के इनरोलमेंट अभी भी मुफ्त है।
क्यों बढ़ाए गए चार्जेस:
प्राधिकरण के सामने ऐसे कई मामले आये थे जहां आधार कार्ड होल्डर्स से सर्विस चार्ज के नाम पर आधार सेंटर्स पर चार्ज वसूला गया या फिर अतिरिक्त शुल्क लिया गया। इन्हें देखते हुए आधार सर्विसेज के चार्ज तय किये गये हैं। यूआईडीएआई ने लोगों को आगाह भी किया है कि तय चार्ज से ज्यादा का भुगतान न किया जाए। वहीं अगर कोई सेंटर पर आपसे फ्री आधार सर्विसेज पर शुल्क ले या फिर चार्ज वाली सेवाओं पर तय रेट से ज्यादा मांगे तो 1947 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। या फिर help@uidai.gov.in पर मेल भी किया जा सकता हैं।
संसद में भी गूंजा ‘पकौड़ा रोजगार’, शाह बोले- पकौड़ा बनाना नहीं बल्कि, उसकी तुलना भिखारी के साथ करना शर्म की बात
प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि जब भी आधार कार्ड धारक चार्ज वाली सेवाओं का फायदा लेते हैं तो भुगतान की गई राशि की रसीद आधार सेंटर से जरूर ले लें।
कौन सी सेवाएं अब भी हैं फ्री
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के लिए एनरोलमेंट को फ्री ऑफ कॉस्ट सेवाओं के दायरे में रखा है। एनरोलमेंट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क अदा करने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसके बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स का अपडेशन भी फ्री है।