शादियों में दिखाना हैं इम्प्रैशन तो आप भी अपनाईये ये मेकअप ट्रिक, कर देंगी सबकी छुट्टी…

शादी जिंदगी के कुछ सबसे खास मौकों में से एक है इसलिए इस दिन सजना-संवरना भी खास तरीके से होता है। हर वेडिंग सीजन में फैशन बदलता रहता है। ऐसे में नए तरह के कपड़े, नए गहने, नई स्टाइल की मेंहदी आदि पर तो आप ध्यान देती हैं लेकिन मेकअप पर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है और वो पुराने अंदाज में ही मेकअप करते रहते हैं। असल में कपड़ों और गहनों की तरह मेकअप में भी ट्रेंड्स आते हैं। हम आपको बता रहे हैं शादियों के सीजन में कौन सा मेकअप है लेटेस्ट जिससे आपको मिलेगा नया, बेहतर और परफेक्ट लुक।

हेयर एक्सेसरीज
पहले के जमाने का रेट्रो लुक इन दिनों फिर से ब्राइडल ट्रेंड्स में छाया हुआ है। इसमें साठ के दशक की तरह स्किन पर मैट फिनिश टच दिया जाता है। खास बात यह है कि यह लुक इंडियन फीचर्स और ट्रेडिशन इंडियन कपड़ों को सूट भी करता है। इसके साथ-साथ इसमें बालों को सजाने के लिए खूबसूरत, खुशबूदार फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप जैसमिन, ऑर्किड या गुलाब के फूलों से बालों को सजा सकती हैं।
इन कामों से रहे दूर, पैसों की कमी कभी भी छू नहीं सकती…
आईलैश एक्सटेंशन
आई लैश एक्स्टेंशन में आंखों के लैशेज़ को एक्स्टेंड यानि बढ़ा दिया जाता है। इसके लिए पलकों पर एक-एक लैश चिपकाई जाती है। इससे दुल्हन की पलकें घनी व लंबी दिखाई देती हैं। ये अन-नैचुरल पलकें 15 दिनों तक टिकी रहती हैं जिससे आपकी आंखें खूबसूरत दिखती रहती हैं। लेकिन इसे किसी एकस्पर्ट से करवाना ही ठीक रहता है।
फैंटेसी मेकअप
फैंटेसी मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे हिन्दी में काल्पनिक मेकअप भी कह सकते हैं। शादी के कुछ दिन पहले ही आप इस मेकअप को करवा सकती हैं। अगर शादी आपकी है तो मेंहदी और बाजू पर शादी के जोड़े से मैच करता हुआ फैंटेसी मेकअप लगवाएं। इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे। अगर आप किसी और की शादी में शामिल होने वाली हैं तो आप फैंटेसी मेकअप आंखों में भी ट्राई कर सकती हैं।
कंसीलर और फाउंडेशन
शादी अगर रात में है तो गोल्डन कलर का कंसीलर इस्तेमाल करें। गोल्डन कलर आंखों को खूबसूरत भी बनाता है और आंखों के आसपास की स्किन पर मौजूद डार्क सर्कल्स को छुपाने में मदद करता है| कंसीलर और लूज पाउडर का शेड फाउंडेशन से मैच करता हुआ होना चाहिए। कंसीलर को आंखों और नाक के चारों तरफ लगाएं ताकि पसीने से आपका मेकअप खराब न हो। इसके अलावा अगर जरूरी समझें तो गालों को हाइलाइट करें।
गालों का मेकअप
गालों को शेप देने के लिए अपने कलर कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ही ब्लशर चुनें। ढेर सारा ब्लशर बर्बाद करने के बजाय हल्का ब्रॉन्जर चीक्स एपल के साइड पर नाक की सीध से हेयरलाइन तक ले जाते हुए लगाएं। ब्लशर का ऐसा शेड चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। इसके लिए फेयर स्किन के लिए रोज शेड्स चुनें, ऑलिव स्किन के लिए पीच शेड्स खासतौर पर मिनरल ब्लशर चुनें और डार्क स्किन के लिए रेड और एप्रिकॉट शेड्स चुनें।





