स्पेन के एन्क्लेव आफ मेलिला तट के पास 16 प्रवासियों के मिले शव

मोरक्को के बचाव दल ने स्पेन के एन्क्लेव आफ मेलिला तट के पास समुद्र से 16 प्रवासियों के शवनिकाले हैं. मोरक्को और स्पेन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
अमेरिका: ट्रेन दुर्घटना में एमट्रैक के दो कर्मियों की हुई मौत
एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. इन शवों को मोरक्को के नादोर शहर स्थित शवगृह ले जाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक उप सहारा अफ्रीकी हैं.