अमेरिका: ट्रेन दुर्घटना में एमट्रैक के दो कर्मियों की हुई मौत

अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में रविवार सुबह एक एमट्रैक पैसेंजर ट्रेन की एक माल गाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें एमट्रैक के दो कर्मियों की मौत हो गयी और लगभग 116 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. पिछले दो महीने से भी कम समय में एमट्रैक के साथ तीसरी बार यह दुर्घटना घटी है. एमट्रैक्स सिल्वर स्टार न्यूयॉर्क से मियामी जा रही थी तभी यह दुर्घटना घटी.
उत्तरी मैक्सिको: अवैध कॉकफाइट क्लब में गोलीबारी से 6 की मौत, 14 घायल
गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने कहा कि यह टक्कर कोलंबिया से करीब 16 किलोमीटर दूर एक स्विचयार्ड के पास हुई है. उन्होंने कहा कि जांचकर्ता इस दुर्घटना की जांच करने में लगे हुए हैं. द नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने जांचकर्ताओं को भेजा है. मैकमास्टर ने कहा कि 116 लोगों को चार अस्पतालों में ले जाया गया है.