कल के मैच में अम्पायरों की इस हरकत पर हंसा जाए या नाराज़ हुआ जाए, कर लो खुद ही…

इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. दूसरा वन-डे मैच. सेंचुरियन का मैदान. इंडिया ने साउथ अफ़्रीका को 118 रन पर सुलटा दिया. साउथ अफ़्रीका की टीम मात्र 32.2 ओवर में ही निपट गई. लिहाज़ा 10 मिनट का ब्रेक देकर इंडिया को बैटिंग करने के लिए कहा गया. अमूमन इनिंग्स ब्रेक 40 मिनट का होता है जिसमें एक इनिंग्स ख़त्म होने के बाद खाना-वाना खाने के लिए वक़्त दिया जाता है. लेकिन चूंकि साउथ अफ़्रीका की टीम बहुत जल्दी आउट हो गई थी, इनिंग्स ब्रेक सिर्फ 10 मिनट का दिया.
इंडिया ने टार्गेट का पीछा करना शुरू किया. रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन शिखर धवन और कोहली ने साथ मिलकर बढ़िया बैटिंग करनी शुरू की. धवन ने पचासा भी मारा. 19 ओवर ख़त्म हुए तो कोहली 44 रन बना चुके थे. धवन 51 रन पर खेल रहे थे. तभी अम्पायर ने लंच का ऐलान किया. इंडिया को जीतने के लिए मात्र 2 रन और बनाने थे. कोहली ने अम्पायर की ओर ऐसे देखा जैसे उनकी किडनी मांग ली गई हो. उन्होंने अम्पायरों को याद दिलाने की कोशिश की दो ही रन बनाने थे लेकिन अम्पायरों ने कहा कि नियम जो कहता है वही होगा. हांलाकि अम्पायरों ने इंडिया की बैटिंग के सेशन को 15 मिनट और बढ़ाया था. लेकिन उन 15 मिनट के बाद भी इंडिया के 2 रन बचे हुए थे जो उन्हें 40 मिनट के ब्रेक के बाद बनाने पड़े.
दूसरा वनडे: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के सामने 118 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका
इस नियम के बारे में सभी ने आश्चर्य ज़ाहिर किया. समझ ही में नहीं आ रहा था कि लकीर के फ़कीर बन कर नियमों को इस तरह से क्यूं फॉलो किया जा रहा था जैसे वो इंसानी खेल के नियम नहीं बल्कि गणित का फ़ॉर्मूला हो. कमेंट्री बॉक्स से भी यही आवाज़ आ रही थी कि ‘जो भी हो रहा है हास्यास्पद है. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए और नियमों के साथ साथ कॉमन सेन्स को भी थोड़ी जगह दी जानी चाहिए.’