इस हरकत से नाराज होकर वॉशरूम में पीट-पीट कर तुषार की दी थी हत्या

करावल नगर स्थित सादतपुर के जीवन ज्योति स्कूल में नौंवी कक्षा के छात्र तुषार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चौथे नाबालिग आरोपी को भी दबोच लिया।

एक छात्र ने बताया कि स्कूल में दो छात्रों का झगड़ा हो रहा था। इस बीच तुषार झगड़े में बीच-बचाव कराने चला गया। इससे चारों लड़के नाराज हो गए। आरोपियों ने लंच ब्रेक के दौरान बाथरूम में तुषार पर हमला कर दिया।
उसके गले, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। तुषार की मौत हो गई। बता दें कि बृहस्पतिवार को खजूरी खास थाना क्षेत्र स्कूल में छात्र की मौत हो गई थी। चारों छात्रों ने उसकी बुरी तरह पिटाई लगा दी थी।