बेंगलुरु में आज पीएम मोदी की रैली, कन्नड़ समर्थकों ने बुलाया बंद

इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली पूरे राज्य में 90 दिनों तक चली नवनिर्माण यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

पीएम मोदी की रैली की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंचेंगे और शाम को पैलेस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में पूरे राज्य के हजारों पार्टी कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम की रैली के लिए हजारों युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें खासकर शहर के तकनीक विशेषज्ञों और आईटी प्रोफेशनल्स व बायोटेक कंपनियों के कर्मचारियों को व्यक्तिग रूप से पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

जल विवाद पर बंद-

महादायी जल विवाद को लेकर कन्नड़ समर्थित संगठनों ने आज बंद भी बुलाया है। हालांकि, कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस बंद को अवैध ठहराया है। वहीं, कांग्रेस सीधे तौर पर इस प्रदर्शन का समर्थन नहीं कर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदर्शकारियों को उसका समर्थन हासिल है।

टीडीपी सांसदों की बैठक, एनडीए के साथ गठबंधन खत्‍म करने की चर्चा जारी..

दरअसल, महादायी जल विवाद कर्नाटक की राजनीति में बड़ा मुद्दा है। महादायी नदी उत्तर-पश्चिमी कर्नाटक के बेलागावी जिले के पश्चिमी घाट के भीमगढ़ से शुरू होकर गोवा तक जाती है। कर्नाटक 2001 से ही गोवा से 7.6 अरब क्यूबिक फीट नदी का पानी छोड़ने की मांग कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। जिसे लेकर किसान और उनसे जुड़े संगठन नाराज हैं।

पहले 28 फरवरी को होनी थी रैली-

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले 28 जनवरी को जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके व्यस्त रहने के कारण जनसभा को 4 जनवरी के लिए टाल दिया गया। राज्य में भाजपा की नवनिर्माण यात्रा एक नवंबर को शुरू हुई थी और अब तीन माह की यात्रा के समापन पर पीएम मोदी की रैली होने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नवनिर्माण यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा की है।

इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव-

इस साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाए रखने की रणनीति तैयार कर रही है, तो वहीं भाजपा उसके सिंहासन में सेंध लगाने में जुटी है। इसके तहत शुक्रवार को भाजपा की राज्य इकाई ने गोरक्षा के लिए 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू किया गया था, जिसका समापन शनिवार को हुआ।

गौरतलब है कि बीफ के मुद्दे को लेकर हाल ही में राज्य के सीएम सिद्धारमैया और यूपी के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। इस बीच कांग्रेस अपने रण को बचाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है, तो वहीं भाजपा, कांग्रेस मुक्त इरादे के साथ कर्नाटक की कुर्सी हथियाने की कोशिशों में लगी है।

बीफ पर आर-पार-

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बीफ पर बयान देने के बाद भाजपा द्वारा गोरक्षा को लेकर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया था। बीफ पर अपने बयान में सिद्धारमैया ने कहा था कि, उन्हें गोमांस खाने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे हिंदू बीफ खाते हैं। अगर मैं बीफ खाना चाहता हूं या फिर खाता हूं, तो वो कौन होते हैं मुझे रोकने वाले। मैं बीफ नहीं खाता हूं, क्योंकि मुझे बीफ पंसद नहीं है।’ सिद्धारमैया ने कहा कि कुछ कहने से पहले उन्हें स्वामी विवेकानंद ने गाय की हत्या के बारे में क्या कहा है उसे पढ़ना चाहिए।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने कर्नाटक दौरे पर सिद्धारमैया के हिंदू प्रमाण पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब हम कर्नाटक में सत्ता में थे, हमने एक कानून लागू किया था, जिसमें गोहत्या पर प्रतिबंध था। जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, कांग्रेस सरकार ने उस कानून को निरस्त कर दिया। गाय हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। यदि सिद्धारमैया एक हिंदू हैं और हिंदुत्व की बात करते हैं, तो उसे गाय-वध करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’

Back to top button