एयर एशिया ने 2699 रुपये में विदेश यात्रा का दिया ऑफर, जानें पूरा प्लान…

एयर एशिया ने 2699 रुपये में विदेश यात्रा का ऑफर दिया है। कोई भी इसका लाभ छह महीने तक उठा सकता है। ऑफर 1 अगस्त, 2018 से शुरू होगा, जो चुनिंदा शहरों के लिए उपलब्ध होगा।

कहां का कितना है एयर एशिया पर किराया
एडवांस बुकिंग की शर्तें
– टिकट एयर एशिया की वेबसाइट से ही बुक करा सकते हैं।
– बुकिंग में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और चार्ज कार्ड का ही यूज किया जा सकता है।
– टिकटों का किराया टैक्स सहित होगा।
– टिकटों की संख्या सीमित है।
– यह किराया एकतरफा है।
– बुकिंग के बाद कैंसिल कराने पर किराये की रकम वापस नहीं होगी।