पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या, भाई ने ही मार दी गोली

सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आई पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या कर दी गई है।
कंदील, पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का सबसे ताजा उदाहरण बनी हैं। मुल्तान शहर में उनके भाई ने ही कंदील की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि कंदील के भाई ने उन्हें सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड नहीं करने के लिए कहा था।
कंदील को भाई ने दी थी धमकी
भाई से धमकी के बाद कंदील ने पाकिस्तान पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
सोशल मीडिया की चर्चा पर गौर करें तो कंदील बलोच के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान की किम कार्दिशियां थी। वह अकसर अर्ध नग्न सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करके सुर्खियों में बनी रहती थी।





