सचिन ने की भविष्यवाणी, भारत इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीतेगा 2019 विश्वकप

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की हार के बाद वनडे में भारत की शुरुआत बड़ी ही शानदार हुई है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को जीत का एक मूमेंटम मिला। इस मूमेंटम को टीम इंडिया ने मूंमेंटम सीरीज के पहले वनडे मैच में भी जारी रखा है। भारत ने साउथ-अफ्रीका को 6 विकेट से बड़ी आसानी से हरा दिया। भारत की ये जीत कई मायनों में अहम है। इस जीत के साथ ही भारत दुनिया की नंबर वन वनडे टीम भी बन गई।

सचिन ने की भविष्यवाणी बल्कि भारत इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीतेगा 2019 विश्वकप

सचिन ने दी बधाई

भारत की इस जीत के मुख्य तौर पर चार हीरो रहे हैं। दो हीरो गेंदबाजी में और दो हीरो बल्लेबाजी में रहे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के इन दोनों पार्टनर को जीत के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी। सचिन ने इन दोनों बड़े खास पार्टनर को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि ये जोड़ियां भारत के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा गेंदबाजी और बल्लेबाजी की ये दो जोड़ी भारत के लिए एक बार फिर इतिहास रच सकती है।

चहल-कुलदीप की शानदार जोड़ी

सचिन ने ये बात गेंदबाजी में चलह और कुलदीप वहीं बल्लेबाजी में कप्तान कोहली और रहाणे की जोड़ी के बारे में कही है। साउथ-अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इन दोनों जोड़ियों ने अपने-अपने विभाग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी में जहां इन दोनों ने मिलकर पांच विकेट निकाले तो वहीं बल्लेबाजी में विराट और रहाणे ने मिलकर पूरा मैच ही निकाल लिया।

अफ्रीका को लगा एक और बड़ा झटका, मुख्य बल्लेबाज वनडे सीरीज से बाहर

कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को पहले मैच में खिलाकर फिर से सवाल खड़े कर दिए थे। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी लाजबाव गेंदबाजी से कप्तान के सभी सवालों के जबाव दे दिए।

विराट-रहाणे की लाजबाव पार्टनरशिप

वहीं मैच से पहले विराट ने कहा था कि उन्हें नंबर 4 के लिए एक सही बल्लेबाज चुनना है। कप्तान ने नंबर 4 के लिए अजिंक्य रहाणे की तरफ इशारा कर दिया था और उन्होंने रहाणे को नंबर 4 पर उतारा भी। रहाणे ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया। वो जब क्रिज पर आए तो भारत के दो विकेट कम स्कोर पर गिर गए थे। उसके बाद रहाणे ने विराट के साथ मिलकर 189 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके मैच का साउथ-अफ्रीका से काफी दूर कर दिया।

सचिन-गांगुली ने की थी सबसे बड़ी पार्टनरशिप

साउथ-अफ्रीका में साउथ-अफ्रीका के खिलाफ रहाणे और विराट की 189 रन की पार्टनरशिप दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। इस लिस्ट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप 2001 में सचिन और गांगुली की है। इन दोनों ने मिलकर जोहानस्बर्ग के मैदान पर पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की थी।

Back to top button