अगर ऐसा हुआ तो रिलीज से पहले ही ‘पैडमैन’ मचा देगी धमाल, कायम करेगी नया रिकॉर्ड…
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस सिलसिले में वह पीएम मोदी से भी मिलेंगे। उन्होंने पीएम के लिए दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। अब अक्षय कुमार को एक और खुशखबरी मिल सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ट्वीट किया कि, ‘पूरे भारत में पैडमैन टैक्स फ्री (अब जीएसटी) हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली फिल्म होगी जो जीएसटी फ्री हुई है।’
“अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो ” की लाली का HOT अवतार देख आपको कर देंगी हैरान…
इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को यूपी में टैक्स फ्री किया गया था। जो कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी। बता दें कि ‘पैडमैन’ के साथ नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ भी रिलीज होगी। अगर अक्षय की फिल्म जीएसटी फ्री हो गई तो इसका फायदा उन्हें मिलेगा। ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य किरदार में हैं। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं जो अपने गांव की महिलाओं को सेनिटरी पैड बनाकर देता है।