रेप के कारण सदमें का शिकार ये लड़की, पोस्ट करती है ऐसी तस्वीरें जिसे देख नहीं पाएंगे आप

रेप एक भयानक स्थिति होती है, ये जिस पर बीतती है उसे ही इस दर्द का एहसास होता है. जिस लड़की का रेप किया जाता है वो बहुत ही दर्द से गुजरती है. कई पीड़िता सदमें में भी चली जाती है. आज ऐसी ही एक पीड़िता के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस लड़की का रेप हुआ जिसके बाद ये सदमें में चली गई. अब ये महिला सोशल मीडिया पर ऐसी ऐसी फोटो पोस्ट करतीं है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

अमेरिका में रहने वाली सूजी लारसन ने अपने न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. सूजी 13 साल की उम्र में सेक्शुअल असॉल्ट का शिकरा हुई थीं. इसके बाद 2 लोगों ने उनके साथ रेप किया. ऐसी घटनाओं के बाद वे खुद से नफरत करने लगी थी. हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले अपने न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर डालने की पीछे एक वजह भी बताई है. सूजी जब 13 साल की थी तब उनके परिवार के ही एक सदस्य ने उनके साथ सेक्शुअल असॉल्ट किया था.

सूजी ने कहा, उस दौर से मैं बहुत मुश्किल से निकली हूं, वो हमारा फैमिली मेंबर था. वो मुझे छूने की कोशिश करता और मेरे शरीर के बारे में बातें करता था. मैं घर पर नहीं कह पाती थी, क्योंकि मुझे परिवार के टूटने का डर रहता था. मुझे लगता था शायद मेरी ही कोई गलती है, जिसकी वजह से ये सब हो रहा है. सूजी आगे बताती हैं कि इस घटना के ठीक एक साल बाद दो लोगों ने मेरा रेप किया. सूजी ने बताया कि घर जाते वक्त दो लोगों ने एक ट्रक में घसीट के ले जाकर उनका रेप किया.

उन्होंने कहा, इन हादसों के बाद मैं खुद से नफरत करने लगी थी, मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मेरे परिवार ने मुझे बहुत समझाया लेकिन तब तक मैं बिलकुल टूट गई थी, जिंदगी मुझे बोझ लगने लगी थी. वो बताती हैं इसके बाद मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी जिस कारण अब मैं जीना नहीं चाहती थी. मैं हमेशा आत्महत्या करने के बारे में सोचती थी. मैं अपने शरीर को देखना भी पसंद नहीं करती थी.

अपने से बड़ी उम्र की औरत पर ही क्यों फ़िदा होते है मर्द, कारण जानकर चौंक जाएंगे

2014 में सूजी ने सैम्युल नामक शख्स से शादी कर ली. उन्होंने बताया कि शादी के बाद वे डिप्रेशन से बाहर आ सकीं. उनके हसबैंड ने इसमें उनकी काफी मदद की. इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड फोटोज डालने के पीछे सूजी ने वजह बताई कि वे अब खुद के शरीर से प्यार करने लगी हैं. वे अपनी रिकवरी का जश्न मनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, कुछ भी हो हमें खुद से प्यार करना नहीं छोड़ना चाहिए. आज मैं खुद से इतना प्यार करती हूं की मुझे दुनिया की कोई परवाह नहीं है.

 
Back to top button