राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी को तगड़ा झटका, कांग्रेस का कब्जा

राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस जीत की तरफ बढ़ रही है. अलवर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. अलवर लोकसभा से कांग्रेस के डॉ करण सिंह ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी के जसवंत यादव की सीधी टक्कर कांग्रेस के कर्ण सिंह से थी. बता दें कि सांसद चांदनाथ के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव कराया गया था.

अलवर लोकसभा सीट

 प्रत्याशी : 11

मुकाबला : सीधा : भाजपा के डा. जसवंत यादव एवं कांग्रेस डा. करण सिंह यादव
मतदाता : 18 लाख 27 हजार 936
पोलिंग बूथ : 1987

अरुण जेटली का एक और बड़ा बयान, अब कंपन‍ियों के भी बनेंगे आधार कार्ड

बता दें कि राजस्थान की अजमेर, अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को मतदान हुआ था. अलवर में 63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राजस्‍थान की अलवर सीट पर बीजेपी का कब्जा था. मगर अब यह सीट कांग्रेस के पाले में चली गई है.

 
 
 
Back to top button