एमपी: इस वहज से एक और किसान ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में जहाँ एक ओर मुंगावली और कोलारस उपचुनाव का शोर मचा हुआ है , वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान ने कर्ज के कारण अपनी जिंदगी को खुद ही खामोश कर लिया. किसान द्वारा अपने ही खेत पर जाकर फांसी लगाने की इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजड़ा बाबा गांव के 80 वर्षीय किसान रामचरण कुशवाह का शव बुधवार सुबह अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों के अनुसार रामचरण कुशवाह पर करीब 60 हजार रुपए का कर्ज तो था ही इसके अलावा वह अपने खेत का कुआं सूखने के कारण सिंचाई के इंतजाम करने को लेकर भी परेशान था. इसी परेशानी के चलते उसने ख़ुदकुशी कर ली.

छत्तीसगढ़: पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखों की खेप

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लिया . हालाँकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.किसान की खुदकुशी से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस का कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहा है, क्योंकि उप चुनावों के कारण सरकार के खिलाफ माहौल न बने.वैसे पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

Back to top button