दुनिया का सबसे लंबा शख्स और विश्व की सबसे छोटी महिला का अनोखा फोटोशूट

आपने अक्सर अनोखे फोटोशूट देखें होंगे। कोई बहुत उच्चाई पर खड़े होकर तो कोई पानी की गहराई में जाकर फोटोशूट कराता है। हर कोई कुछ अलग करने की चाह में रहता है, लेकिन आ हम जिस फोटोशूट की बात कर रहे हैं वह बेहद अनोखा फोटोशूट है। यह फोटोशूट है दुनिया के सबसे लंबे शख्स और सबसे छोटी महिला का।

फोटोशूट में जो दुनिया के सबसे लंबे शख्स है वह 35 साल के सुल्तान कोसेन तुर्की के रहने वाले हैं। इनकी लंबाई 8 फीट1 इंच हैं। वहीं, सुल्तान के साथ दुनिया की सबसे छोटी महिला जो है वह 24 साल की ज्योति आमगे है। ज्योति की हाइट महज 2 फीट ही है और वह भारत की रहने वाली है। इन दोनों की मुलाकात मिस्र में हुई और वहीं पर पिरामिड के बीच दोनों ने फोटो सेशन कराया।
सबके उड़ गए होश जिसने भी देखा ये वीडियो, बच्चे, बूढ़े दूर ही रहे इससे…

सुल्तान और ज्योति को इस फोटोशूट के लिए इजिप्टियन टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड ने न्योता देकर बुलाया था। दोनों ने पिरामिड के सामने अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक कराई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, 35 साल के सुल्तान इतिहास के उन 10 लोगों में शामिल हैं, जिनकी लंबाई 8 फीट से भी ज्यादा है। सुल्तान और ज्योति ने 2011 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बता दें सुल्तान की ऐसी हाइट रेयर मेडिकल कंडीशन के चलते हैं, जिसे पिट्यूटरी गिगनैटिज्म कहते हैं। इसमें ग्रोथ हार्मोंस के प्रोडक्शन के चलते लंबाई जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं ज्योति बौनेपन की शिकार हैं, जिसे एकान्ड्रोप्लासिया (भ्रूणास्थिशोथ) कहते हैं। इसमें इंसान की लंबाई बढ़ना रुक जाती है।