‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो की लाली अब दिखती इतनी हॉट की…

‘रतन राजपूत’ नाम तो सुना ही होगा ? कुछ याद आया ? नहीं ! तो फिर ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ की ‘लाली’ तो याद ही होगी ! जिसने अपनी मासूमियत भरी गांव की एक लड़की का किरदार निभाया था | इस सीरियल ने रतन राजपूत के करियर को ऐसा चमकाया की वो हर घर में ‘लाली’ के नाम से जानी जाने लगी |
वैसे २००९ में आनेवाला यह सीरियल तो बंद हो गया हैं लेकिन रतन अब ‘संतोषी माँ’ में नज़र आ रहीं हैं लेकिन एक धार्मिक सीरियल में उनके लुक को पहचानना काफी मुश्किल हैं | अब रतन काफी बदल चुकी हैं पहले से भी ज़ायदा खूसबूरत और चेहरे थोड़े भरे हुए लगते हैं |
रतन राजपूत ने अब तक टीवी के ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘बिग बॉस ७’,’ फियर फाइल्स’,’महाभारत’, ‘एमटीवी फनाह’ और ‘संतोषी माँ’ जिनके लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले हैं |
लाली का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना, बिहार में हुआ था, रतन सॉफ्टवेर इंजिनियर अभिनव शर्मा से सगाई कर चुकी है और जल्द ही शादी भी करने वाली है | इससे पहले वो ‘रतन का रिश्ता’ स्वयंवर में भी काम कर चुकी है |