पेंशन के बारे में क्या यह खबर जानते हैं आप, अगर नही जानते तो पढ़ लीजिए, वरना भटकेंगे

पेंशन को लेकर आई इस नई खबर के बारे में क्या जानते है आप। पढ़ लीजिए वरना भटकना पड़ सकता है।
समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत अब पेंशन यहां से मिलेगी। इसके अलावा हुए बदवाल जानिए आगे…

राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने उत्तरकाशी और ऊधम सिंह नगर के पेंशनरों के खाते नेशनल पोर्टल से लिंक कर दिए हैं और शेष जिलों को भी जल्द से जल्द से पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है
छात्रवृत्ति और पेंशन आवंटन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विभाग सवालों के निशाने पर रहा है। ऑनलाइन पेंशन और छात्रवृत्ति आवंटन में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ में आई।
हजारों की संख्या में पेंशनरों ने अपने खाते आधार से लिंक नहीं कराए, जिसके कारण उनकी पेंशन अटक गई। ठीक यही स्थिति छात्रवृत्ति के मामले में सामने आई, लेकिन विभागीय मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश के बाद पेंशनरों को पेंशन जारी करने का निर्णय लिया गया।
पेंशन आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए नेशनल पोर्टल से जोड़ने की कवायद शुरू हुई । एनआईसी के सहयोग से ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के पेंशनरों को नेशनल पोर्टल से जोड़ दिया गया है। अगले महीने से उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन मिलेगी।
आगामी वित्तीय वर्ष से छात्रवृत्ति योजनाओं को भी नेशनल पोर्टल से जोड़ा जाएगा। छात्रों को नेशनल पोर्टल से छात्रवृत्ति का आवंटन होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, नेशनल पोर्टल के माध्यम से उन्हीं उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति मिल सकेगी जो पात्र होंगे।
छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं को नेशनल पोर्टल के सर्वर से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। एनआईसी सहयोग से उत्तरकाशी और ऊधम सिंह नगर जनपदों में एक फरवरी से नेशनल पोर्टल के माध्यम से पेंशन का भुगतान हो सकेगा।
एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में छात्रवृत्ति और पेंशन नेशनल पोर्टल से जारी होगी।– राम बिलास यादव, अपर सचिव, समाज कल्याण।