आधी बोतल शराब पीकर ये एक्ट्रेस,55 रीटेक के बाद भी नहीं कर पाईं Kiss….

अक्सर अपनी बोल्डनेस और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में राखी पहली बार किस सीन करती नजर आएंगी। अपने पहले किस सीन के बारे में बताते हुए राखी सावंत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में राखी बता रही हैं कि किस सीन करते वक्त उन्हें 2007 की वो घटना याद आ गई जब मीका ने एक पार्टी में उन्हें जबरदस्ती स्मूच कर लिया था। राखी ने कहा, ‘मैं ये सीन करते वक्त बार-बार असहज हो रही थी। मुझे वही घटना याद आ गई। ऐसा लग रहा था कि कोई मुझसे जबरदस्ती किस करवा रहा हो।’
राखी आगे कहती हैं, ‘मुझे इस सीन को करने में 55 रीटेक लेने पड़े। मैं बार-बार सीन करते वक्त मीका को याद कर रही थी। वह घटना मेरे दिमाग में रहती है, मैं डर गई थी। ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे मजबूर कर रहा है। मेरा फायदा उठा रहा है।’
राखी ने कहा, ‘इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी। मैंने यह पहले नहीं किया था, मैं असहज थी। मुझे शराब की आधी बोतल तक पीनी पड़ी थी।’ बता दें कि फिल्म में राखी एक ड्रग एडिक्ट की भूमिका निभा रही हैं। उन्हें इस किस सीन के बारे में पहले नहीं बताया गया था। लेकिन ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी।
जब राखी ने सीन करने से मना कर दिया तो मेकर्स ने कहा कि हम आपको सिखा देंगे। इस फिल्म में राखी मेन लीड हैं। इसके अलावा राखी राम रहीम और हनिप्रीत पर भी एक फिल्म बना रही हैं। इस फिल्म में राखी खुद भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।