नितिन गडकरी ने कहा-पेट्रोल के साथ-साथ एथेनॉल से भी चलेगी बाइक

टू-व्हीलर्स बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां देश में जल्द ही दो तरह के ईंधन से चलने वाली बाइक उतारने की तैयारी में हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को यह जानकारी दी। दो तरह के ईंधन से चलने वाली यानी फ्लेक्स इंजन वाली बाइक पेट्रोल जैसे पारंपरिक ईंधन के साथ-साथ एथेनॉल से भी चलने में भी सक्षम होगी।

नितिन गडकरी ने कहा-पेट्रोल के साथ-साथ एथेनॉल से भी चलेगी बाइक

गडकरी देश में इलेक्टिक वाहनों के साथ-साथ एथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन से चलाए जाने में सक्षम वाहनों को प्रोत्साहन देने की वकालत करते रहे हैं। एथेनॉल आधारित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया है। गडकरी ने कहा, ‘महीने के अंत तक दोपहिया वाहन बनाने वाली दो कंपनियों ने इलेक्टिक के साथ-साथ दो तरह के ईंधन से चलने में सक्षम बाइक मोटर बाजार में उतारने का वादा किया है। इन बाइक्स को 100 फीसद पेट्रोल या 100 फीसद एथेनॉल पर चलाया जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी हम कच्चे तेल के आयात पर सात लाख करोड़ रुपये खर्च करते हैं। यदि स्वदेशी एथेनॉल की मदद से इसमें दो लाख करोड़ रुपये बचाने में भी सफल हुए, तो यह कृषि अर्थव्यवस्था को बदलने वाला कदम होगा। सरकार ऐसी नीतियों पर काम कर रही है, जिनसे गेहूं, धान, बांस की पराली के अलावा अन्य चीजों से एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके।

लॉन्च से पहले Moto के इस धांसू स्मार्टफोन की खूबियां हुई लीक

गडकरी ने बताया कि एक टन धान की पराली से 280 लीटर एथेनॉल बन सकता है। इस दिशा में आगे बढ़ने से देश में एक नया उद्योग खड़ा होगा। यह प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ ईंधन होगा। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका, ब्राजील और कनाडा में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड या टोयोटा जैसी कंपनियां फ्लेक्स इंजन वाले वाहन चला सकती हैं, तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। एक लीटर एथेनॉल की कीमत पेट्रोल की तुलना में आधी होती है। धीरे-धीरे यातायात को इलेक्टिक, एथेनॉल, मेथेनॉल, बायो-डीजल, बायो सीएनजी और ऐसे ही वैकल्पिक ईंधन में परिवर्तित करने की योजना है।

Back to top button