जब दिखने लगे आपको ऐसे संकेत तो समझिए शनिदेव होने वाले हैं नाराज, इन बातों का रखें खास ध्यान

शास्त्रों के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि किसी की कुंडली में शनि की अशुभ छाया पड़ जाती है तो वह व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। कई बार हमें शनि के अशुभ छाया पड़ने से पहले ही कुछ संकेत दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। 

जब दिखने लगे आपको ऐसे संकेत तो समझिए शनिदेव होने वाले हैं नाराज, इन बातों का रखें खास ध्यान

 

आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

अगर शनिदेव आपके ऊपर बुरी नजर डालने वाले हैं तो इसका पहला संकेत आपके घर की दीवारों पर पीपल के पौधे उगने शुरू हो जाते हैं।साफ सफाई के बावजूद बार-बार मकड़ियां घर के कोनों में अपना जाल बनने लगे तो समझिए भगवान शनि देव की आपके ऊपर काली छाया पड़ने वाली है।

श्रीकृष्ण ने इस कारण किया था कर्ण का अंतिम संस्कार, महाभारत के योद्धा की मृत्यु की कहानी

 

 

चींटियों का आना भी शनि के अशुभ प्रभाव के बारे में हमें संकेत देता है कि शनिदेव उस व्यक्ति से नाराज होने वाले हैं। काली बिल्लियों का आपके घर के आस-पास रहना भी शनि के अशुभ छाया का संकेत होता है और आने वाले दिनों में आपकी परेशानियां बढ़ने वाली है। अचानक ही घर और दफ्तर में जब लड़ाई-झगड़ें बढ़ने शुरू होने लगे तो समझ जाइए आपके ऊपर शनि की बुरी नजर पड़ने वाली है। 

 

 

Back to top button