‘पद्मावत’ को लेकर दीपिका पादुकोण ने बोली इतनी बड़ी बात- पहले कभी नहीं हुआ होगा ऐसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावत’ के भारी विरोध के बीच हो रही सक्सेस पर बहुत ही खुश हैं। इसके चलते उन्होंने फिल्म की कामयाबी को देखते हुए एक ट्वीट भी किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या लिखा है दीपिका के ट्वीट में…

लेकिन इस बीच दीपिका ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही फिल्म को देखते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश और गौरव महसूस कर रही हूं, सभी को प्यार।’ बता दें कि फिल्म ने भारी विरोध के बीच अब तक 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 19 करोड़ थी जबकि फिल्म के प्रिव्यू ने 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं, गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये बटोरे। देखा जाए तो भंसाली की ये पीरियड फिल्म भी कमाल कर रही है।
और तो और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को इस बात की धमकी दी थी कि वे जयपुर फेस्टिवल में अपने रिस्क पर आएं। इसी धमकी को देखते हुए प्रसून ने इस फेस्टिवल में जाना रद्द कर दिया है। फिलहाल सिनेमाघरों में फिल्म चल रही है और दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस आ रहा है।