कुत्ते चाहे जैसे भी हों, हर कुत्ते का दिन आता है

कुत्ते चाहे जैसे भी हों, हर कुत्ते का दिन आता हैकुत्ते पालते हैं? यहां आपके लिए 10 तरह के कुत्ते हैं। इन कुत्तों का ठाठ देखकर आप जरूर कहेंगे की हर कुत्ते का दिन आता है। यही नहीं इनकी मंहगी लाइफ स्टाइल देखकर इंसान भी भौचक्का रह जाएगा। जी हां दुनिया के अमीर घराने के कुत्ते, सड़क वाले कुत्तों से काफि अलग होते हैं। खान-पान, रहन-सहन बड़े लोगों की तरह होता है। आप खुद ही देख लें।
dog-671x518

 1 महंगी गाड़ी में बैठते – अॉडी, लांसर, सफारी ये सब इनकी पसन्दीदा गाड़ियां हैं। लांग ड्राईव के लिए ये अॉडी प्रेफर करते हैं।

small-dog-clothes

 

2 महंगी एक्सेसरीज – सस्ती एक्सेसरीज तो ये यूज ही नहीं करते। ब्रैंडेड चीजें ही इनको भाती हैं।

348s

3 बाहों का प्यार – ये सबको नसीब नहीं होता। इनकी किस्मत बुलन्द है।

3uyryugy

4 हैप्पी बर्थडे – भाई इनके बर्थडे में बड़े-बड़े लोग आते हैं। धूम-धाम से मनाया जाता है। केक-वेक भी कटता है।

U45P5029T2D359116F24DT20110210095121

5 मेक-अप – हमेशा अपडेट रहते हैं। नेल पेंट, काजल, हेयर-ड्रायर ये सब इनकी मेक-अप लिस्ट में आते हैं।

c5627494a8449f30f4dff3e00b9d3435

6 ब्यूटी-पॉर्लर – हर सण्डे ब्यूटी पॉर्लर जाते हैं। मेक ओवर के लिए।

dog_and_owner_selfie

7 सेल्फी क्रेज़ – सिर्फ इंसानो को ही सेल्फी का क्रेज़ नहीं होता, इनको भी होता है।

ls

8 अमीर कुत्ते होते ही क्यूट हैं – क्यूटनेस इनके जीन में ही होती है। पीढ़ियों से ही चली आ रही है इनकी क्यूटनेस।

hex_tennis_dog_bed_xi1ty

9 डिनर के लिए भटकते नहीं – इन्हे आसानी से डिनर और लन्च मिल जाता है। दर-दर भटकना नहीं पड़ता है।

static1.squarespace.com

 

10 राज करते हैं ठाठ से – भाई इनकी तो ऐश है। डॉलरों में खेलते है। महाराजाओं की तरह राज करते हैं।

आप ये सोच रहे होंगे की काश हम भी कुत्ते होते ? कोई बात नहीं अगले जनम मोहे कुत्ता ही कीजौ ऐसा विश कीजिए। ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button